राजस्थान : इन फर्जी वेबसाइट से रहें जरा बचकर, पासपोर्ट कार्यालय व विदेश मंत्रालय ने दी सलाह

By: Ankur Wed, 18 Nov 2020 2:51:32

राजस्थान : इन फर्जी वेबसाइट से रहें जरा बचकर, पासपोर्ट कार्यालय व विदेश मंत्रालय ने दी सलाह

आजकल साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं और इसके लिए अपराधी कई अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के नाम पर भी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर को विदेश मंत्रालय ने लिखा है कि पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए आधिकारिक साइट के अलावा भी कुछ मिलती जुलती फर्जी वेबसाइटें चल रही हैं। जिसके जरिए सामान्य आवेदकों को ठगा जा रहा है। इन फर्जी वेबसाइट्स के जरिए आवेदकों को ऑनलाइन पासपोर्ट एपोइंटमेंट भी दिए जा रहे हैं। इनका डोमेन नेम .org.in.com के रूप में सक्रिय है। ये फर्जी साइट, लोगों से अधिक पैसा लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं।

इसके लिए विदेश मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सिर्फ आधिकारिक साइट www.passportindia.gov.in के माध्यम से जनता को पासपोर्ट आवेदन संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त अन्य कोई भी वेबसाइट आधिकारिक तौर पर संचालित नहीं की जाती है। पासपोर्ट कार्यालय जयपुर ने आमजन को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें। फर्जी वेबसाइट संचालकों से अपना निजी डाटा और बैंक खाता नंबर सहित अन्य जानकारी शेयर नहीं करें।

ये फर्जी वेबसाइट चल रही हैं

www.online-passportindia.com
www.indiapassport.org,www.passportindiaportal.in,www.passport-india.in
www.passportseva.in,www.applypassport.org

इनके सहित काफी फर्जी वेबसाइट्स चल रही है। जिन पर आवेदन आवेदन नहीं करें और अपने बैंक खाता की डिटेल, एटीएम, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य डाटा शेयर नहीं करें।

फर्जी एप भी प्रचलन में हैं

इसके अलावा भी फर्जी मोबाइल एप भी इस प्रकार की सेवा देने का दावा करते हैं। विदेश मंत्रालय का अधिकारिक मोबाइल एप mPassportSeva है। आमजन इसी एप का इस्तेमाल करें। इसको लेकर विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सलाह जारी की गई है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : देखने को मिला अनोखा नजारा, पार्षद ने रैली निकाल कोई काम नहीं होने पर मांगी माफी

# राजस्थान : ट्रांसफार्मर से ही चुरा कर ले गए 10 लाख का सामान, सुरक्षा गार्ड पर संदेह जता लिया हिरासत में

# दहेज़ के लोभ ने बनाया हत्यारा, शादी का एक साल पूरा होने से पहले ही जलाकर पत्नी की हत्या

# राजस्थान : जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह किया दुष्कर्म, दो पर केस दर्ज

# जयपुर : पुलिस कि गिरफ्त में बीच रास्ते पर्स लूटने वाले दो बदमाश, तीसरे की तलाश जारी

# अलवर : बढ़ने लगा रात में सर्दी का असर, कोहरे के आगोश में सड़कें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com